LLB Course Details In Hindi – बेहतर वकील बनने के लिए कानून की पढ़ाई करना जरूरी है। क्योंकि बिना डिग्री के सरकार की ओर से वकालत करने की अनुमति नहीं दी जाती है।
इस कोर्स के जरिए वकील बन सकते हैं। एलएलबी कोर्स कानूनी क्षेत्र में काम करने का अवसर प्रदान करता है। अगर आप परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको सरकारी विभाग के अन्य क्षेत्रों में नौकरी पाने का मौका मिलता है। एलएलबी वकील बनने और उसे सुचारू रूप से प्रबंधित करने का एक तरीका प्रदान करता है, जो एक बेहतर वकील बना सकता है।
आज के इस लेख में हम आपको एलएलबी क्या है, कैसे करे, एलएलबी कोर्स कितने साल का होता है, एलएलबी के लिए योग्यता, आयु सीमा, फीस, सैलरी आदि के बारे में जानकारी देने वाले है। अगर आप उपरोक्त जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आज के इस लेख LLB क्या है, LLB कितने साल का होता है को पूरा अवश्य पढ़े। तो आइये जानते है एलएलबी इन हिंदी में (LLB Kya Hai In Hindi Mein) –
एलएलबी का फुल फॉर्म क्या है इन हिंदी में (LLB Ka Full Form Kya Hai In Hindi) -What Is BPT Full Form In Hindi
एलएलबी का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ लॉ (Bachelor Of Law) है। बैचलर ऑफ लॉ यानी एलएलबी को हिंदी में – कानून का स्नातक कहा जाता है।
एलएलबी कोर्स क्या है, कैसे करे (LLB Course Details In Hindi) – What Is LLB In Hindi
बैचलर ऑफ लॉज़ (LLB) तीन वर्ष का एक स्नातक पाठ्यक्रम है। एलएलबी में 6 सेमेस्टर होते हैं और इसमें 4 अलग-अलग तरह के कानून को स्वतंत्र रूप से कवर करते हुए विधायी कानून का अध्ययन कराया जाता है। एलएलबी छात्रों को कॉर्पोरेट, व्यवसाय, विधायी और अन्य विभिन्न तरह के कानून की दुनिया से अवगत कराता है। इस क्षेत्र में नौकरी के कुछ अवसर कानूनी सलाहकार, वकील, सरकारी वकील आदि हैं।
एलएलबी करने के लिए 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। उसके बाद CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। इस एग्जाम में सफल होने के बाद लॉ कॉलेज में एडमिशन मिलता है। यह प्रक्रिया लगभग सभी कॉलेजों में एक जैसी होती है।
CLAT एग्जाम देने के लिए 12वीं या ग्रेजुएशन में कम से कम 45-55% अंक होना अनिवार्य है। भारत में एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम CLAT का आयोजन NLU (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) द्वारा किया जाता है। जिसका उद्देश्य एलएलबी संस्थानों में एडमिशन दिलाना होता है।
एलएलबी कितने साल का होता है (LLB Kitne Saal Ka Hota Hai In Hindi) What Is LLB In Hindi
एलएलबी एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसे दो भागों में बांटा गया है। यानी एलएलबी को 3 साल या 5 साल में पूरा किया जा सकता है। अगर कोई छात्र 12वीं के बाद एलएलबी करना चाहता है तो उसे 5 साल लगेंगे। लेकिन अगर ग्रेजुएशन के बाद किया जाए तो इसमें सिर्फ 3 साल लगते हैं।
एलएलबी कोर्स योग्यता और आयु सीमा (LLB Eligibility And Age Limit In Hindi)
कई बार योग्यता कॉलेज के हिसाब से भी तय होती है. लेकिन यहां सामान्य तौर पर जो योग्यता चाहिए वो दिखाई गई है।
एलएलबी करने के लिए कम से कम 12वीं का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। अगर आप 12वीं के बाद एलएलबी की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए ये 5 साल की होगी।
12वीं में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है। ग्रेजुएशन के बाद भी आप एलएलबी कर सकते हैं। ग्रेजुएट डिग्री के साथ एलएलबी 3 साल की होती है।
अगर ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कोर्स किया जाता है तो ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
एलएलबी करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। एलएलबी को बेहतर समझ के साथ पूरा करने के लिए कम्युनिकेशन स्किल का होना जरूरी है।
एलएलबी कोर्स फीस (LLB Course Fees In Hindi / LLB Fees In Hindi)
हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपने हिसाब से LLB कोर्स की फीस निर्धारित करती है। इसलिए अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इसकी फीस अलग-अलग होती है।यहां आपको बता दें, प्राइवेट कॉलेज में LLB कोर्स के लिए आपको प्रति सेमेस्टर 30 हजार से 1 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं , यानी सालाना 60 हजार से 2 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन अगर आप सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपको प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले काफी कम फीस देनी पड़ती है। अगर आप सरकारी कॉलेज से LLB कोर्स करते हैं तो आपको स्कॉलरशिप भी मिलती है।
एलएलबी सैलरी (LLB Salary In Hindi)
एलएलबी कोर्स पूरा करने वाले छात्रों की शुरुआती सैलरी उनके काम और उन्होंने कितना सीखा है, इस पर निर्भर करती है। इसके अलावा आपकी सैलरी कंपनी, कैंडिडेट के स्किल और वर्क एक्सपीरियंस आदि पर भी निर्भर करती है।
इस फील्ड में आपकी शुरुआती सैलरी 15,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक हो सकती है। लेकिन जब आपको कुछ अनुभव हो जाए, तो आपकी सैलरी 40,000 से लेकर 60,000 तक हो सकती है।
एलएलबी के बाद क्या करें इन हिंदी में (LLB Ke Baad Kya Kare In Hindi Mein)
अगर आपने एलएलबी किया है तो उसके बाद आप एलएलएम और पीएचडी कर सकते हैं, उसके बाद आप न्यायपालिका में जज बनने के लिए परीक्षा दे सकते हैं और अगर आप उस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको सेशन कोर्ट में नियुक्त कर दिया जाएगा, जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी पदोन्नति भी होगी। इसके अलावा बहुत सारे बेहतरीन अवसर भी आपके पास होते है।
एलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा (LLB Entrance Exam In Hindi)
एलएलबी में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है। प्रवेश परीक्षा अलग-अलग यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाती है। यहां कुछ प्रसिद्ध प्रवेश परीक्षाओं की सूची दी गई है। इनके बारे में जानना और समझना जरूरी है –
- CLAT
- AILET
- LSAT
- DU Entrance
AIBE - ILSAT
- ILI CAT