जीएनएम कोर्स क्या है, कैसे करे, जीएनएम कितने साल का होता है – GNM Kya Hota Hai In Hindi Mein

GNM Course Details In Hindi – अगर आप नर्सिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप जीएनएम कोर्स चुन सकते हैं। इसके लिए आपको इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

आज के इस लेख में हम आपको जीएनएम कोर्स क्या है, कैसे करे, जीएनएम कितने साल का होता है, जीएनएम के लिए योग्यता, आयु सीमा, फीस, सैलरी आदि के बारे में जानकारी देने वाले है। अगर आप उपरोक्त जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आज के इस लेख GNM क्या है, GNM कितने साल का होता है को पूरा अवश्य पढ़े। तो आइये जानते है जीएनएम इन हिंदी में (GNM Kya Hai In Hindi Mein) –

जीएनएम का फुल फॉर्म क्या है इन हिंदी में (GNM Ka Full Form Kya Hai In Hindi) -What Is GNM Full Form In Hindi

जीएनएम का फुल फॉर्म – जनरल नर्सिंग एन्ड मिडवाइफरी (General Nursing And Midwifery) है। जनरल नर्सिंग एन्ड मिडवाइफरी यानी जीएनएम को हिंदी में – सामान्य नर्सिंग और दाई का काम कहा जाता है।

जीएनएम कोर्स क्या है, कैसे करे (GNM Course Details In Hindi) – What Is GNM In Hindi

अगर आप 12वीं साइंस (बायोलॉजी) कर रहे हैं या कर ली है और मेडिकल फील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपने जीएनएम नर्सिंग कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा जो कि एक मेडिकल फील्ड का कोर्स है, जो एक डिप्लोमा कोर्स है।

जीएनएम कोर्स एक प्रकार का नर्सिंग कोर्स है। इसे पूरा करने के बाद आप नर्स के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होगी। जिन उम्मीदवारों ने विज्ञान विषयों (भौतिकी, जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान) के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास किया है, वे जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जीएनएम कितने साल का होता है (GNM Kitne Saal Ka Hota Hai In Hindi) What Is GNM In Hindi

जीएनएम कोर्स की अवधि 3.5 साल के बीच होती है जिसके तहत आप लोगों को अस्पताल में 6 महीने की इंटर्नशिप भी दी जाती है, और नर्स की पूरी ट्रेनिंग करवाई जाती है। जिसमें मरीजों की देखभाल कैसे करनी है और कैसे बात करनी है इसके बारे में काफी जानकारी दी जाती है। इसलिए अगर आप मेडिकल फील्ड में भविष्य बनाना चाहते हैं तो आप जीएनएम नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं।

जीएनएम कोर्स योग्यता और आयु सीमा (GNM Eligibility And Age Limit In Hindi)

जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के लिए आपके पास 10+2 होना जरूरी है, यानी आपने 12वीं साइंस से पास की हो और 12वीं में आपके पास फिजिक्स (विज्ञान), केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) और बायोलॉजी (जीव विज्ञान) विषय होने चाहिए।

आपने 12वीं किसी अच्छे स्कूल से पास की हो और बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स में से हर विषय में कम से कम 40-50 अंक होने अनिवार्य हैं। आपके बोर्ड एग्जाम के मार्क्स 40-50% से ज्यादा होने चाहिए तभी आपको जीएनएम में एडमिशन मिलेगा।

जीएनएम करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए, और 35 साल से कम होनी चाहिए। यानी 17-35 साल के बीच होनी चाहिए।

जीएनएम कोर्स फीस (GNM Course Fees In Hindi / GNM Fees In Hindi)

जीएनएम कोर्स की फीस की बात करें तो सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में यह अलग-अलग होती है, यानी प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों की फीस में बहुत अंतर होता है। जीएनएम की औसत फीस करीब 50000 से 300000 लाख रुपये होती है।

सरकारी कॉलेजों की फीस प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले बहुत कम होती है, लेकिन उसके लिए आपको कई तरह के मापदंड पूरे करने होते हैं, तभी आपको एडमिशन मिलेगा और फीस भी कम होगी।

सरकारी कॉलेजों की फीस 4500 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक होती है। इसके अलावा हॉस्टल फीस, एडमिशन फीस और एक साल की यूनिफॉर्म फीस अलग-अलग होती है।

अगर बात करें कि प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम की फीस कितनी होती है तो आप जानते ही होंगे कि चाहे कोई भी प्राइवेट अस्पताल हो या कॉलेज, फीस बहुत ज्यादा होती है। प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस 45000 रुपये से लेकर लगभग 250000 रुपये तक हो सकती है। अलग-अलग कॉलेजों में फीस कम या ज्यादा हो सकती है।

जीएनएम सैलरी (GNM Salary In Hindi)

जीएनएम नर्स की सैलरी की बात करें तो यह उसके अनुभव, पद और योग्यता पर निर्भर करता है और यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह किस अस्पताल में काम कर रहा है, क्योंकि सरकारी और प्राइवेट दोनों की सैलरी में प्रति माह बहुत अंतर होता है।

जीएनएम नर्स की सैलरी की बात करें तो यह सरकारी अस्पतालों की तुलना में प्राइवेट अस्पतालों में कम होती है। प्राइवेट अस्पतालों में एक नर्स की सैलरी करीब 15000 से 25000 हजार तक होती है।

अगर आपको सरकारी अस्पताल में नौकरी मिलती है तो आपको सरकारी अस्पताल में 25000 से 45000 रुपए तक मिल सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए सैलरी भी अलग-अलग होती है।

जीएनएम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam For Admission In GNM In Hindi)

जीएनएम कोर्स में प्रवेश पाने के लिए छात्र को प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य है, जिसके बाद ही प्रवेश संभव है। हालाँकि कुछ कॉलेज जीएनएम एडमिशन के लिए सीधे या फिर अपनी प्रवेश परीक्षा लेते है। जीएनएम कोर्स के लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं इस प्रकार हैं –

  • PGIMER Nursing
  • AIIMS Nursing Entrance Exam
  • BHU Nursing Entrance Exam
  • RUHS Nursing Entrance Exam
  • IGNOU Open Net Entrance Exam
  • JIPMER Nursing Entrance Exam

Leave a Comment