DMLT Course Details In Hindi – जो छात्र मेडिकल फील्ड में अपना भविष्य बनाने की सोचते हैं और साथ ही टेक्नोलॉजी में भी रुचि रखते हैं। उनके लिए डीएमएलटी यानी मेडिकल लैब टेक्नीशियन करियर के तौर पर एक बेहतरीन विकल्प है। बडीएमएलटी नने के लिए भारत में कई तरह के डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं। उन्हीं कोर्स में से एक कोर्स को डीएमएलटी कोर्स कहा जाता है।
आज के इस लेख में हम आपको डीएमएलटी क्या है, कैसे करे, डीएमएलटीकोर्स कितने साल का होता है, डीएमएलटी के लिए योग्यता, आयु सीमा, फीस, सैलरी आदि के बारे में जानकारी देने वाले है। अगर आप उपरोक्त जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आज के इस लेख DMLT क्या है, DMLT कितने साल का होता है को पूरा अवश्य पढ़े। तो आइये जानते है डीएमएलटी इन हिंदी में (DMLT Kya Hai In Hindi Mein) –
डीएमएलटी का फुल फॉर्म क्या है इन हिंदी में (DMLT Ka Full Form Kya Hai In Hindi) -What Is DMLT Full Form In Hindi
डीएमएलटी का फुल फॉर्म – डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Diploma In Medical Lab Technology) है। डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी यानी डीएमएलटी को हिंदी में – चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा है।
डीएमएलटी कोर्स क्या है, कैसे करे (DMLT Course Details In Hindi) – What Is DMLT In Hindi
डीएमएलटी मेडिकल फील्ड का एक मशहूर डिप्लोमा कोर्स है जिसके बिना मेडिकल फील्ड अधूरा है। मतलब मेडिकल लैबोरेटरी का पूरा काम डीएमएलटी के अंदर ही होता है। जिसके अंतर्गत खून, मल, पेशाब और थूक आदि की जांच की जाती है।
आप 12वीं साइंस (बायोलॉजी) पास करने के बाद डीएमएलटी कोर्स कर सकते हैं। और आपको बोर्ड एग्जाम रिजल्ट में कम से कम 50% से पास होना जरूरी है तभी आप डीएमएलटी में एडमिशन ले सकते हैं।
आपके पास 12वीं में बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स ये तीन सब्जेक्ट होने चाहिए। आपको बता दें कि डीएमएलटी एक मेडिकल डिप्लोमा कोर्स है, जिसे आप भारत के किसी भी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं।
इसके अंतर्गत पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी आदि विषय पढ़ाए जाते हैं और इनसे संबंधित तकनीकी कौशल सिखाए जाते हैं। इसके अंतर्गत छात्रों को आधुनिक चिकित्सा उपकरण, प्रयोगशाला परीक्षण और लैब से संबंधित अन्य तकनीकों का उपयोग करना सिखाया जाता है।
डीएमएलटी कितने साल का होता है (DMLT Kitne Saal Ka Hota Hai In Hindi) What Is DMLT In Hindi
डीएमएलटी 2.5 साल का होता है। डीएमएलटी दो साल और छह महीने की अवधि का पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स है। इसके अंतर्गत थ्योरी और प्रैक्टिकल पढ़ाया जाता है। इसमें 6 महीने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को किसी अस्पताल में इंटर्नशिप करनी होती है।
डीएमएलटी कोर्स योग्यता और आयु सीमा (DMLT Eligibility And Age Limit In Hindi)
DMLT कोर्स करने के लिए 10+2 साइंस स्ट्रीम से होना जरूरी है, यानी 12वीं में आपका मुख्य विषय बायोलॉजी होना चाहिए।
बायोलॉजी के साथ-साथ आपके पास केमिस्ट्री और फिजिक्स भी होनी चाहिए और बोर्ड एग्जाम में इन तीनों विषयों में आपके 40+ मार्क्स होने चाहिए।
आपको बता दें कि 10वीं के बाद आप DMLT नहीं कर सकते, आपको 12वीं पास करना होगा, तभी आप DMLT कोर्स कर पाएंगे।
डीएमएलटी कोर्स फीस (DMLT Course Fees In Hindi / DMLT Fees In Hindi)
सरकारी कॉलेजों में DMLT की फीस बहुत कम होती है। भारत के किसी भी कॉलेज में DMLT की हर साल की फीस 15000 हजार से लेकर 35000 हजार रुपये के बीच होती है, और इसके अलावा एडमिशन फीस और दूसरे खर्चे अलग होते हैं। सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एक परीक्षा पास करनी होती है, उसके बाद ही आपको DMLT में एडमिशन मिलता है।
वही प्राइवेट कॉलेज में DMLT में एडमिशन डायरेक्ट और परसेंटेज के आधार पर होता है, लेकिन अगर आप प्राइवेट कॉलेज से DMLT करते हैं तो आपको ज्यादा फीस देनी होगी और आपके दूसरे खर्चे भी होंगे। प्राइवेट कॉलेज में डीएमएलटी की सालाना फीस फीस 45000 रुपये से लेकर 65000 रुपये तक होती है। इसके अलावा आपको हॉस्टल में भी रहना होगा और उसकी फीस अलग से होगी।
डीएमएलटी सैलरी (DMLT Salary In Hindi)
अगर आप डीएमएलटी करने के बाद सरकारी नौकरी करते हैं तो आपको 15000 से 35000 रुपए मिलेंगे, यह आपके पद के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है। वही अगर आप किसी प्राइवेट अस्पताल की लैबोरेटरी में काम करते हैं तो आपको 12000 से 20000 रुपए तक मिलेंगे और सैलरी भी आपके पद के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है।
डीएमएलटी के बाद क्या करें इन हिंदी में (DMLT Ke Baad Kya Kare In Hindi Mein)
डीएमएलटी के बाद आपके लिए कई जॉब ऑप्शन खुल जाते हैं। मेडिकल फील्ड में डीएमएलटी के बाद आप किसी अस्पताल की लैबोरेटरी में काम कर सकते हैं।
आपके सामने ये सभी ऑप्शन होते हैं, आप लैब टेक्नोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, लैब सुपरवाइजर और एडमिनिस्ट्रेटर लैब कंसल्टेंट आदि के तौर पर काम कर सकते हैं।
और अगर पढ़ाई की बात करें तो डीएमएलटी के बाद आप बीएमएलटी भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप कई दूसरे कोर्स भी कर सकते हैं।
डीएमएलटी के लिए प्रवेश परीक्षा (DMLT Entrance Exam In Hindi)
- NEET
- JIPMER
- मणिपाल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
- एमिटी यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
- AISECT यूनिवर्सिटी टेस्ट