BED Me Kitne Subject Hote Hai – अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं और छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको B.Ed डिग्री कोर्स करना होगा, क्योंकि B.Ed करना भारत में शिक्षक बनने की पात्रता है। तभी आप सरकारी शिक्षक बन सकते हैं और छात्रों को पढ़ा सकते हैं। अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो आप 2 साल की B.Ed डिग्री कर सकते हैं। इससे आप सरकारी शिक्षक के तौर पर पढ़ाई करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते यही की बीएड में कितने सब्जेक्ट होते है इन हिंदी में (BED Subject List In Hindi) –
बीएड में कितने सब्जेक्ट होते है (BED Me Kitne Subject Hote Hai)
B.Ed का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ एजुकेशन” (Bachelor Of Education) है, जो शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई करने के लिए एक प्रोफेशनल एजुकेशन डिग्री है। इस डिग्री को पाने के लिए आमतौर पर ग्रेजुएशन की डिग्री करनी होती है, उसके बाद आप B.Ed कर सकते हैं। B.Ed 2 साल का डिग्री प्रोग्राम है, इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम माना जाता है। इसे पूरा करने के बाद आप कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को पढ़ा सकते हैं।
बी.एड दो साल का कोर्स है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं, और एक सेमेस्टर में 6 से 7 विषय होते हैं। इसके अलावा हर सेमेस्टर में कुछ नए विषय पढ़ाए जाते हैं, जिससे टीचिंग स्किल्स और भी बढ़ जाती है। इसके अलावा 10वीं और 12वीं में जो भी पढ़ा है, वो भी पढ़ाया जाता है।
BED 1st Year –
बीएड 1st सेमेस्टर सब्जेक्ट (B.Ed 1st Semester Subject)
- Childhood and Growing Up
- Contemporary India and Education
- Language across the Curriculum
- Pedagogy of School Subject-1 – Part I
- Pedagogy of School Subject-2 – Part I
- Understanding ICT and Its Application
- School Exposure
- Field Engagement activities
बीएड 2nd सेमेस्टर सब्जेक्ट (B.Ed 2nd Semester Subject)
- Learning and Teaching
- Pedagogy of School Subject-1 – Part II
- Pedagogy of School Subject-2 – Part II
- Knowledge and Curriculum
- Assessment for Learning
- School Attachment
- Community living camp
BED 2nd Year –
बीएड 3rd सेमेस्टर सब्जेक्ट (B.Ed 3rd Semester Subject)
- Pre Internship
- Internship
- Engagement with the Field: Tasks and Assignments
बीएड 4th सेमेस्टर सब्जेक्ट (B.Ed 4th Semester Subject)
- Gender, School and Society
- Reading and Reflecting on Texts
- Arts in Education
- Understanding the Self
- Creating an Inclusive School
- Health, Yoga and Physical Education
- Engagement with the Field: Tasks and Assignments
बी.एड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) आमतौर पर 2 साल की डिग्री होती है। इसमें पूरे कोर्स को 4 सेमेस्टर में बांटा जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर की अवधि 6 महीने की होती है, जिसमें 6 से 7 विषयों की परीक्षा देनी होती है। प्रत्येक सेमेस्टर के अंत में एक परीक्षा आयोजित की जाती है, और अगले सेमेस्टर के कोर्स के लिए एडमिशन लिया जाता है।तो, बी.एड की डिग्री पूरी करने में कुल 2 साल लगते हैं और 4 सेमेस्टर होते हैं। इनकी परीक्षा देकर आपको बी.एड की डिग्री मिल जाएगी।